जयपुर। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने राजस्थान विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका द इकोनोमिक बुलेटिन का विमोचन किया।
इस अवसर पर राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन, नीति आयोग चेयर की निदेशक प्रो. मीता माथुर तथा पूर्व निदेशक प्रो. विजय वीर सिंह उपस्थित रहे।
निदेशक प्रो. मीता ने बताया कि बुलेटिन का प्रथम संस्करण स्टेट फाइनेन्सेज ऑफ राजस्थान राज्य की राजस्व एवं पूंजीगत प्राप्तियां, व्यय बजट आवंटन, ऋण एवं घाटे की स्थिति का विश्लेषण प्रस्तुत करता है।
इसमें राज्य की वित्तीय स्थिति पर Covid-19 के प्रभाव तथा राज्य को मिलने वाले GST Compensation पर प्रकाश डाला गया है। द इकोनोमिक बुलेटिन शोधार्थियों, शिक्षाविदों एवं नीति निर्माताओं के लिए उपयोगी साबित होगा।
0 Comments