Business

header ads

राजस्थान की मांड,भजन गायिका सहित दो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं सम्मानित

जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोंविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में राजस्थान की मांड और भजन लोकगीत गायिका बतुल बेगम को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उन्हें भारतीय लोक संगीत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए दिया गया।इसी प्रकार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने कोविड टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाली राजस्थान की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती कौशल्या ए.एन.एम. सांगानेर, जयपुर और सुनीता महिया ए.एन.एम. सीएचसी मकराना, नागौर को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती कौशल्या ने 76 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवाया वही ए.एन.एम सुनीता महिया ने 74 हजार से ज्यादा लोगों का कोविड वैक्सीनेशन करवाया जो कि देश में रिकॉर्ड उपलब्धि है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के इस अवसर पर राजस्थान टीम के डा. के. एल. मीना, डायरेक्टर, रीप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ और डा. रघुराज सिंह, प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर, (टीकाकरण) भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack