Business

header ads

विकास ही सरकार का मूलमंत्र-मंत्री प्रताप सिंह

जयपुर,सत्ताजगत। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र वार्ड 42 कृष्णापुरी द्रव्यवती नदी की डबलपुलिया से पंचवटी कॉलोनी की लिंकरोड में सीसी रोड़ का शिलान्यास किया। मंत्री खाचरियावास ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की हर मदद आपके द्वार पहुंचाने के लिए मेरे सरकारी निवास और सचिवालय के ऑफिस के द्वार 24 घंटे खुले है। उन्होने कहा कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार का मूलमंत्र राज्य के दबे कुचले गरीब तबके के साथ चहुमुखी विकास का है मै आप लोगों को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री के नाते कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो हर तबके के लोगो की शिकवे शिकायतों को तुंरत निरस्तारण करने में सक्षम है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुझे क्षेत्र के विकास और जरूरतमंद की मदद करने में संतुष्टि होती है उन्होने लोगों को विश्वास दिलाया कि जो वंचित गरीब लोग, परिवार केन्द्र की नीति के कारण राशन व्यवस्था से वंचित रह गए उन्हे सरकार खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मदद करेगी इसके लिए अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड 42 के पार्षद दशरथ सिंह शेखावत, समाजसेवी व जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जयपुर शहर आरबी सिंह भदौरिया, हनीफ  खान, रोशन टेलर, डॉ बीएस पंवार, व्यास पांडे, सौरभ सैनी, रामराज राणा व वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack