Business

header ads

मंडल का टर्नओवर 6 हजार करोड़ रूपये के पार राजस्व में हुआ रिकॉर्ड इजाफा


जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने अपने निवास पर राजस्थान आवासन मण्डल का वित्तीय वर्ष 2021-22 का लेखा-जोखा जारी किया। धारीवाल ने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में मंडल का टर्नओवर 6 हजार करोड़ रूपये के पार चला गया है, जो कि अब तक का सर्वाधिक है। इस अवसर पर आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने यूडीएच मंत्री को मण्डल का आय-व्यय ब्यौरा सौंपा। आयुक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि इस 6 हजार करोड़ रूपये में से 4536 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हो गई है और 1600 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित कर लिया गया है लेकिन आगामी समय में यह किश्तों के रूप में मण्डल को प्राप्त होगा। इसमें आवासीय सम्पत्तियों के विक्रय से प्राप्त होने वाला 620 करोड़ रूपये और प्रीमियम सम्पत्तियों के ई-ऑक्षन से प्राप्त होने वाला 980 करोड़ रूपये शामिल है। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने बताया कि हमने जब सत्ता संभाली तो मंडल हमें आर्थिक रूप से बदहाल मिला था। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से स्पष्ट करते हुए बताया कि हमारी सरकार के गठन के समय यानी वित्तीय वर्ष 2018-19 में मंडल का टर्नओवर मात्र 118.58 करोड़ रूपये था। हमने मंडल को रिवायव करने के लिए जो प्रयास किए उनका ही परिणाम है कि साल दर साल न केवल इसका टर्नओवर बढ़ा बल्कि इसके राजस्व में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 841.57 करोड़ रूपये, 2020-21 में 2163.65 करोड़ रूपये और 2021-22 में 3012.45 करोड़ रूपये का टर्नओवर रहा। यूडीएच मंत्री और राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष श्री शांति धारीवाल ने इसका क्रेडिट आयुक्त श्री पवन अरोड़ा को देते हुए कहा कि इन्होंने जब जून, 2019 में यहां पदभार संभाला तो मात्र 118 करोड़ रूपये टर्नओवर था, जो कि उन्होंने 6 हजार करोड़ रूपये के पार पहुंचा दिया है। आयुक्त ने बताया कि मंडल में लगभग 1700 करोड़ रूपये के नए निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए हैं। मंडल द्वारा लगभग 319 करोड़ रूपये की लागत से जयपुर के प्रताप नगर में देष का पहला कोचिंग हब बनाया जा रहा है। जयपुर के मानसरोवर में 70 करोड़ रूपये की लागत से सिटी पार्क और इसके सामने 14 करोड़ रूपये की लागत से फाउंटेन स्क्वायर बनाया जा रहा है। लगभग 16 करोड़ रूपये की लागत से जयपुर चौपाटी और मानसरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 266.176 करोड़ रूपये की लागत से विधायक आवास परियोजना का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके साथ ही 80 करोड़ रूपये की लागत से कॉन्स्टीट्यूषन क्लब ऑफ राजस्थान का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए जयपुर के प्रताप नगर में लगभग 125 करोड़ रूपये की लागत से एआईएस रेजीडेंसी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लगभग 125 करोड़ रूपये की लागत से मुख्यमंत्री षिक्षक एवं प्रहरी आवास योजना का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। गरीबों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं में 207 करोड़ रूपये की लागत से आवास बनवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 18 छोटे शहरों में आवासीय योजनाएं सृजित की जा रही हैं, जिनमें लगभग 338 करोड़ रूपये के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इस अवसर पर सचिव श्रीमती संचिता विश्नोई, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, मुख्य अभियन्ता श्री के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री संजय पुनियां और अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack