Business

header ads

जिला प्रभारी मंत्री चौधरी ने किया नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण

जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने रविवार को श्री पनोधर राय आवासीय कॉलोनी( स्व. मांगी देवी स्मृति सैनिक विश्राम गृह के पास) श्री मोहनगढ़ में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम धनदेजिला प्रमुख श्री प्रताप सिह सोलंकी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।जिला प्रभारी मंत्री ने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की याद में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सेवा संस्थान द्वारा मोहनगढ़ में सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा लगायी गई है यह वास्तव में अनुकरणीय कार्य है। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को चिरस्थायी रूप मे याद करने का पल है। उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी सुभाषचन्द्र बोस द्वारा राष्ट्र के लिए जो बलिदान किया गया हैउनके विचारों और राष्ट्र भक्ति का भाव युवा पीढ़ी को संचरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में सेनानियों को सम्मान देने के लिए कटिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए भी अनेकों योजनाएं संचालित की गई हैजिसका लाभ उनके परिवारों को दिया जा रहा है।प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर कहा कि पूर्व सैनिकों को भूखण्ड के क्षेत्र में जो भी समस्याएं आ रही हैउनका राज्य सरकार स्तर से हर सम्भव निस्तारण करने का प्रयास कराया जाएगा।जैसलमेर विधायक श्री रुपाराम धनदे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति अनावरण के लिए बधाई दी। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान में आर्थिक सहयोग देने के लिए लाख रुपए सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नहरी क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण कार्यों को लेकर 600 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई हैउससे आने वाले समय में किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। नहर का सुदृढीकरण होने से पर्याप्त मात्रा में किसानों को सुचारू रूप से पानी भी मिलेगा।इस मौके पर जिला प्रमुख श्री प्रताप सिंह सोलंकी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए जो सुविधाएं दी हैं उनके लिए आभार जताया और देश के लिए शहीद हुए जवानों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack