बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
बीकानेर। बीकानेर में पिछले दिनों की तुलना में दिन व रात के तापमान में गिरावट आई है, लेकिन ये सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। आमतौर पर एक अप्रैल को बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहता है लेकिन इस बार ये चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं रात में गर्मी का अहसास कम हुआ है। इतना ही नहीं रात में सामान्य तापमान ही चल रहा है, अमूमन अप्रैल के पहले सप्ताह में बीस डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा रहता है जो गुरुवार की रात 20.2 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर में शुक्रवार को भी लू रहा, हालांकि अगले कुछ दिन बीकानेर में लू जैसे हालात नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी। बीकानेर के अलावा संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और खासकर चूरू में तापमान काफी बढ़ गया है। चूरू में पारा बीकानेर से ज्यादा 40.7 डिग्री सेल्सियस है जबकि श्रीगंगानगर में 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें बीकानेर के अलावा बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू में हीट वेव एक अप्रैल को रहेगी, जबकि बाडमेर, जैसलमेर, चूरू में दो अप्रैल को, बाडमेर व जैसलमेर में तीन अप्रैल को, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर में चार अप्रैल को तथा बाडमेर, जैसलमेर व जोधपुर में पांच अप्रैल को हीट वेव रहने की आशंका जताई गई है।
0 Comments