Business

header ads

यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने वाला राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बना : मुख्यमंत्री गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर में सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल, राजकोट एवं अहमदाबाद द्वारा आयोजित मेगा फ्री हार्ट कैम्प का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज लागू करने वाला राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन चुका है।

सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 34 लाख परिवार जुड़ चुके हैं तथा किडनी, हार्ट, लिवर, बोनमेरो ट्रांसप्लांट जैसे मंहगे इलाज भी इस योजना में निशुल्क किये जा रहे हैं। सभी अस्पतालों में आईपीडी एवं ओपीडी मरीजों के लिए निशुल्क उपचार व निशुल्क एमआरआई, एक्स-रे तथा सीटी स्केन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। प्रदेशवासियों को इलाज के खर्च से चिंतामुक्त करने एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की है।

उन्होंने कहा कि सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के साथ किए गए एमओयू के तहत 314 हृदय रोग से पीड़ित बच्चों और अन्य लोगों की निशुल्क सर्जरी की गई है। सरकार द्वारा बच्चों को गुजरात आने एवं जाने के लिए 5 हजार रूपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। हार्ट ऑपरेशन पर प्राइवेट अस्पताल में लाखों रूपए खर्च होते हैं। यह अस्पताल ऐसे महंगे ऑपरेशन निःशुल्क कर रहा है, यह बड़ी मानव सेवा है। इस दौरान वे अस्पताल से ठीक होकर आए बच्चों से मिले तथा बीमार बच्चों से मिलकर उन्हें निशुल्क हार्ट सर्जरी का टोकन दिया। 

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुजरात अर्जुन मोड़वाड़िया, गुजरात विधानसभा सदस्य हिम्मत पटेल व सत्य साईं सेवा संस्थान के सुधीर गुप्ता, मनोज भिमानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack