Business

header ads

विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली आयोजित


जयपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र जोधपुर द्वारा सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर  साइकिल रैली मेहरानगढ़ दुर्ग से शुरू होकर यूथ हॉस्टल तक आयोजित की गई। इस रैली को राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और नगर निगम (दक्षिण) महापौर सुश्री वनिता सेठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर युवाओं ने संदेश दिया है कि शारीरिक गतिविधियां बढ़े ताकि मानसिक और शारीरिक दृष्टि से व्यक्ति स्वस्थ रहने के साथ-साथ शारीरिक क्षमता बढ़ने में सहयोग मिले और साइकिल चलाने से पर्यावरण संरक्षण भी होता है। श्री गहलोत ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग युवा करें, वाहनों का प्रयोग कम से कम करें ताकि प्रदूषण कम हो सके। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी देश के नौजवानों को फिट इंडिया का संदेश देते हैं। इस अवसर पर नगर निगम (दक्षिण) महापौर सुश्री वनिता सेठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराना भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के कमांडेंट श्री  योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश देता है। नेहरू युवा केंद्र, जोधपुर के जिला युवा अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने बताया कि रैली  में 75 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा साइकिल के माध्यम से फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया इससे सभी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पहुंचेगी। इस साइकिल रैली में सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल के जवान, युवा, खिलाड़ी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack