Business

header ads

प्रशासन शहरों के संग अभियान मात्र आधे घंटे में जोन 8 ने किया पट्टा जारी


जयपुर,सत्ताजगत। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री श्री शंाति धारीवाल की मंशानुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के नेतृत्व में अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के क्रम में जेडीए के सभी जोन उपायुक्तो द्वारा शीघ्र से शीघ्र पट्टा जारी करने के प्रयास किए जा रहे है।  जेडीसी ने बताया कि जोन 08 के सामुदायिक केंद्र पत्रकार कॉलोनी में शनिवार को आयोजित शिविर मे मात्र आधे घंटे में ही जोन उपायुक्त एवं उनकी टीम द्वारा पट्टा तैयार कर जारी किया गया। अरविंद कुमार सक्सेना द्वारा खुशी विहार सी में अपने भूखंड के फ्री-होल्ड पट्टे हेतु मध्यान्ह पश्चात आवेदन किया गया, जिसके पश्चात् मात्र एक घंटे की अवधि में ही फ्री-होल्ड पट्टा तैयार कर उन्हे जारी किया गया। श्री सक्सेना ने मात्र आधे घंटे में पट्टा मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री, माननीय नगरीय विकास मंत्री, जेडीसी, जोन उपायुक्त एवं जोन की टीम को धन्यवाद दिया।  जेडीसी रवि जैन ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान - 2021 के तीसरे चरण में पुन: 15 जुलाई से शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। जेडीए द्वारा एक सप्ताह 6500 पट्टे से अधिक जारी किये जा चुके है। जेडीए द्वारा शिविरों का सफल संचालन किया जा रहा है एवं शिविरों में पट्टे लेने हेतु आने वाले भूखण्डधारियों को मात्र आधे घंटे में ही पट्टे जारी किये जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack