जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद जिले के गांव मोजावतों का गुड़ा निवासी और प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज भरत सिंह खरवड़ का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के उभरते हुए गेंदबाज और उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए वर्तमान प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में संचालित क्रिकेट एकेडमी में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाकर हुनर को निखारा जाएगा। प्रशिक्षण के साथ रहने-खाने सहित सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात के अवसर पर राजस्थान क्रिकेट एकेडमी (आरसीए) के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत, गेंदबाज के पिता श्री कालू सिंह, मामा श्री गणेश कड़ेचा और पीटीआई श्री लक्ष्मण गुर्जर उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रतिभावान गेंदबाज भरत सिंह के वीडियो को सांसद श्री राहुल गांधी ने रिट्वीट कर प्रोत्साहित किया था। आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सी.पी. जोशी व आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत ने भी गेंदबाज का उत्साहवर्धन किया।
0 Comments