जयपुर। युवा मामलात, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बूंदी जिले में नैनवां के समीप कीरो का झोपड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कीरो का झौंपडा में वृद्धा के साथ हुई लूट की घटना के बारे में घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। राज्यमंत्री ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल से घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत हृदय विदारक है। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए। ऐसी घटनाएं दुबारा ना उसके लिए जो भी आवश्यक कदम हो उठाए जाएं। जिले से लगती हुई भीलवाड़ा व टोंक जिले की बॉर्डर के कच्चे पक्के सभी रास्तों पर गश्त बढ़ाएं और घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। इस दौरान राज्यमंत्री ने परिवारों से दूरभाष पर बात कर वृद्धा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपचार में किसी तरह को कोई कमी नहीं रखी जाएगी और हर संभव मदद की जाएगी। सरकार किसानों के दुख: दर्द में उनके साथ, एक भी किसान मुआवजे से नहीं रहेगा वंचित युवा मामलात, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ी है। किसानों की बेहतरी के लिए सरकार कृत संकल्पित होकर उनके हित में फैसले लेकर उन्हें लागू कर रही है। श्री चांदना शनिवार को बूंदी जिले के दुगारी में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।राज्यमंत्री श्री चांदना ने कहा कि बूंदी जिले में अतिवृष्टि से फसल खराब हुई हैं। उन्होंने कहा कि एक भी किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित नहीं रहेगा। प्रभावित किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चांदना ने कहा कि राज्य की हिण्डोली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास कार्य हो रहे हैं। आने वाले दिनों में इन विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता का जीवन आसान होगा। उन्होंने कहा कि जजावर में 64 करोड़ की लागत से बनने वाले 220 केबी ग्रिड सबस्टेशन से क्षेत्र में विद्युत संबंधी कोई समस्या नहीं रहेगी। नैनवां क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिले, इसके लिए शीघ्र नैनवां में उपजिला चिकित्सालय का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि हिण्डोली-नैनवां में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, सिंचाई के क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की यह यात्रा इसी तरह अरवरत जारी रहेगी। विकास के मामले में हिण्डोली-नैनवां मॉडल बनकर प्रदेशभर में जाना जाएगा।
0 Comments