Business

header ads

जेडीसी ने ली समीक्षा बैठक


जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने समस्त जोन उपायुक्तों एवं वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठकमें प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021, जविप्रा स्वामित्व की भूमियों पर हो रहे अतिक्रमणों की ऑन लाईन रिपोर्ट, डी0टी0एस0 प्रकरण, राजस्थान संपर्क पोर्टल प्रकरण, जविप्रा भूमियों पर नवीन प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा (भू नक्शे पर गूगल मेप, सुपर इम्पोज) आदि पर चर्चा हुई।  जेडीसी ने डी0टी0एस0 प्रकरण एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल प्रकरणों की पेंडेसी शून्य किए जाने के निर्देश दिए।बैठक में बताया गया की 446 खसरो की जिओ लोकेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 90बी व 90ड्ड के खसरा नंबरों की सूची मास्टर प्लान प्रकोष्ठ से लेयर बनवाए जाने का कार्य किया गया है।  जेडीसी ने लैण्ड बैंक को और अधिक सुदृढ करने हेतु उपायुक्तों को पूर्व में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में समस्त जोन उपायुक्तों द्वारा अपने - अपने जोन क्षेत्र में उपलब्ध भूमि का चिन्ह्ीकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जैन द्वारा समस्त जोन उपायुक्तों द्वारा चिन्ह्ति की गई भूमि का विधिक परीक्षण करवाते हुए प्लानिंग शाखा को भिजवाये जाने के निर्देश दिये। जिन भूमियों में किसी तरह की विधिक बाधा नहीं है। ऐसी भूमियों पर शीघ्र नवीन योजनायें सृजित की जायें एवं नीलामी योग्य भूखण्डों को नीलामी में रखा जाये।   जेडीसी ने समस्त जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे स्वयं ही अपने-अपने जोन में चिन्ह्ति भूमि की विजिट कर प्लानिंग करें। 


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack