Business

header ads

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने सेंट्रल पार्क में की मॉर्निग वॉक


जयपुर। बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सुबह अचानक सेंट्रल पार्क पहुंची उन्होंने यहां ट्रैक पर 4 किलोमीटर की मॉर्निंग वॉक की.  मॉर्निंग वॉक के दौरान उनकी पुरानी मित्र मधु भी साथ रहीं इस दौरान दोनों ने पार्क के आसपास के प्राकृतिक नजारों को निहारा. वॉक पूरी करने के बाद राजे सेंट्रल पार्क में आने वाले वॉकर्स से भी मिली. सुबह अचानक पूर्व मुख्यमंत्री को देखते ही पार्क के आसपास नियमित मॉर्निंग वॉकर्स उनके साथ हो लिए और घूमते घूमते  लोगों ने पार्क और उससे जुड़े दूसरे पहलुओं पर राजे के सामने अपनी बात रखी। सेंट्रल पार्क में वॉक के दौरान वसुंधरा राजे से मिले कुछ लोगों ने उन्हें युवाओं के पलायन की जानकारी दी। वसुंधरा राजे ने भी मामले की गंभीरता को लेते हुए बातचीत के दौरान कहा कि सभी को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए इससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा और लोग प्रदेश के विकास और कामकाज बढ़ाने में योगदान भी दे सकेंगे वसुंधरा राजे ने लोगों से मिली जानकारी के बाद कहा कि युवाओं के पलायन की जो बात आ रही है, वह बहुत गंभीर है. रोजगार नहीं मिलने से इस तरह की समस्या होना और भी चिंता बढ़ा देता है. राजे ने कहा कि प्रदेश के विकास में सब योगदान देंगे तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा और युवाओं का पलायन भी रुकेगा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सेंट्रल पार्क में वॉक के दौरान पार्क में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई सेंट्रल पार्क का चक्कर पूरा करने के बाद वसुंधरा राजे ने जेडीसी रवि जैन को फोन कर उन्हें पार्क का दौरा करने की नसीहत दी। राजे ने कहा कि अधिकारियों को खुद यहां आकर हालात देखने चाहिए. फोन पर उन्होंने जेडीसी रवि जैन से कहा कि संभव हो तो दफ्तर जाने से पहले यहां आए जिससे यहां के हालात भी सुधरेंगे और वे खुद भी फिट रह सकेंगे। आमतौर पर वसुंधरा राजे रोजाना वर्कआउट करती हैं लेकिन घर में ही ट्रेडमिल पर एक्साइज करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री ने आज लंबे समय बाद सेंट्रल पार्क का चक्कर लगाया.  महज 34 मिनट में 4 किलोमीटर का चक्कर पूरा करने के बाद उन्होंने मौके पर सुबह की सैर का आनंद लेते हुए लोगों से  बातचीत भी की।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack