Business

header ads

कांग्रेस की सबसे शर्मनाक हार होगी-राठौड़


जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आजादी के बाद सबसे शर्मनाक हार होगी क्योंकि वर्तमान में प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त हो रही है। यह विचार उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपने आवास पर आगामी 17 तारीख को लक्ष्मणगढ़ में होने वाली प्रदेश सरकार की विरोध रैली की तैयारी बैठक में रखे। इस अवसर उन्होंने कहा आज राजस्थान में किसान की बदहाली हो रही है। किसान की अर्थव्यवस्था का मुल स्त्रोत बाजरे का सरकार के द्वारा उचित मूल्य नहीं मिलना किसान के साथ अन्याय है। उन्होंने प्रदेश सरकार की नाकामी गिनाते हुए कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था जर्जरित हो गई है। आम जनता को डिमांड नोटिस जारी होने पर भी बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। बिजली कटौती होना आम बात हो गई है। किसान को प्रर्याप्त पानी व बिजली नहीं मिलने से उसकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। कानून व्यवस्था की बात करे तो पुलिस थाने के आस पास लगातार चोरी होना अपराधियों की इकबाल बुलंदी की कहानी कहता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा आगामी 17 तारीख को चूरू से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस महा पड़ाव पर पहुंचेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिस प्रकार कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश है उसको देखते हुए लगता है कि यह महापड़ाव ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, ओम सारस्वत सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack