Business

header ads

भिक्षावृति मुक्त जयपुर के लिए 14 से चलेगा अभियान-कलेक्टर


जयपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित भिक्षावृति उन्मूलन से संबंधित बैठक के दौरान  उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जयपुर शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिये आगामी 14 नवम्बर से विशेष अभियान प्रारम्भ किया जायेगा। अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों को समझाइश करके हटाया जायेगा। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अभियान के दौरान आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सड़क, चौराहे, धार्मिक स्थलों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अन्य स्थलों पर भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों, बच्चों एवं परिवारों की सूचना ट्रैफिक एवं अन्य पुलिस कार्मिकों द्वारा जिला प्रशासन एवं चयनित एनजीओ को प्रदान की जाए। भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों की सूचना मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बर पर दी जा सकती है।जिला कलक्टर ने कहा कि पुनर्वास गृहों की साफ-सफाई करवाकर आधारभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करते हुये इन्दिरा रसोई योजना से लिंक करवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे भिखारियों एवं निर्धन व्यक्तियों को भोजन के लिये इधर-उधर भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि भिखारियों एवं निर्धन व्यक्तियों को इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना में पंजीकृत करवाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को बाल एवं निराश्रित गृहों में प्रवेश दिलाकर आरटीई एक्ट के तहत स्थानीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाया जाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack