Business

header ads

सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज की अनुकरणीय पहल-मंत्री


जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज को एकसूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। मंत्री जूली ने अलवर जिले के राजगढ़ में सैनी समाज सामूहिक विवाह एवं उत्थान समिति की ओर से 14वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत कर वर-वधु को विवाह प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन पुनीत कार्य है। जिले में इन सम्मेलनों के सफल आयोजन में सैनी समाज की पहल अनुकरणीय है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संचालित चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, महिलाओं के लिए लागू की गई निशुल्क मोबाइल सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आमजन से आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित करने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने विशेष योग्यजन नवविवाहित जोड़े कैलाश चंद सैनी एवं पूजा सैनी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से स्कूटी दिलाने के लिए कहा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 जोडे विवाह के परिणय सूत्र में बंधे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack