Business

header ads

प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन एक महत्वपूर्ण सेक्टर-मंत्री


जयपुर। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मंत्रालय भवन में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पर्यटन एक महत्वपूर्ण सेक्टर है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इसका अहम योगदान है। वर्तमान में इस सेक्टर में विभिन्न गतिविधियां तीव्र गति से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के पर्यटन को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए प्रभावी मीडिया कैंपेन चलाने, सोशल व डिजिटल मीडिया, आकर्षक क्रियेटिव्स एवं लघु फिल्मों के माध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, नए स्थलों को चिन्हित कर विभाग इन स्थलों को विकसित करने की योजना तैयार करें ताकि प्रदेश में नए पर्यटन सर्किट विकसित किये जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को आगामी मेलों और उत्सवों के सीजन को देखते हुए इसकी प्रभावी विस्तृत रूप रेखा तैयार करने और पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञों सहित स्थानीय लोगों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिये है।बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और उनकी वर्तमान स्थिति, नये बजट प्रस्ताव बनाने, विभाग की लंबित योजनाओं की प्रगति, विभाग द्वारा किये गये कार्यो और आगे किये जाने वाले कार्यों व कार्यक्रमों के साथ इवेंट मैनेजमेंट, भरतपुर स्थित लोहागढ़ फोर्ट में लाइट एंड साउंड शो सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, विशिष्ठ सहायक पर्यटन मंत्री संजय शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री मो. सलीम खान, अतिरिक्त निदेशक आनन्द कुमार त्रिपाठी, , संयुक्त निदेशक (विकास) राजेश कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक (विपणन) डॉ. पुनिता सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रचार) सुश्री सुमिता सरोच सहित अन्य अधिकरी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack