Business

header ads

सोलर कंपनियों ने सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाएं 200 स्मार्ट टीवी


जयपुर। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम, राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी और सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत जिले सहित आसपास के  स्कूलों के लिए 200 स्मार्ट टीवी,  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खेल सामग्री और फर्नीचर वितरित किए गए। नगर विकास न्यास सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी थे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से हमारा प्रदेश, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देश में पहले स्थान पर है। यहां तीव्र गति से सौर ऊर्जा से जुड़े कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा निवेशकर्ताओं के लिए लागू की गई बेहतर नीतियों के अलावा यहां का बेहतर वातावरण इस दिशा में उपयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि बीकानेर सोलर हब के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वहीं निवेश के नए द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि इन सोलर कंपनियों द्वारा सोशल कॉरपोरेट रिस्पांसिबिलिटी के तहत विकास के विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में तीनों कंपनियों द्वारा लगभग 65 लाख रुपए की लागत से 200 स्मार्ट टीवी के अलावा 13 स्कूलों के लिए कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, प्रिंटर, फर्नीचर, ऑफिस टेबल, कुर्सियां, और डिजिटल बोर्ड आदि उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्कूलों में और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत साढ़े 4 वर्षों में अनेक योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए गए हैं, जिनसे आमजन का जीवन स्तर सुधरा है। उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध करवा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर, ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 300 महाविद्यालय खुलवा तथा प्रशासनिक दृष्टि से नए कार्यालय खोलकर राज्य सरकार ने आमजन को राहत दी है। उन्होंने कहा कि हाल के बजट में 19 नए जिलों की घोषणा की गई है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack