Business

header ads

राज्य प्रशासनिक सेवा प्रशासन के रीढ़ की हड्डी-शिक्षा मंत्री


जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने कहा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा प्रशासन के रीढ़ की हड्डी है और गुड गवर्नेस का आधार है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मॉडल स्टेट राजस्थान के सपने को पूरा करने में एवं योजनाबद्ध विकास के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के योगदान को अहम बताया। डॉ. कल्ला आर.ए.एस. क्लब में आयोजित अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ के 16 वें अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । जहाँ देशभर से आये राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने प्रशासनिक सुधारों को लेकर एक मंच पर मंथन किया । शिक्षा मंत्री ने कहा कि फेडरेशन के अंतर्गत संचालित हो रही गतिविधियों से राज्य के प्रशासनिक अधिकारी अन्य राज्यों में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रशासनिक गतिविधियों से परिचित होते हैं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं, कुशलताओं और चुनौतियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है ।डॉ. कल्ला ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा की तजऱ् पर टाईम स्केल,  विदेश ट्रेनिंग प्रोग्राम,एक्सपोजऱ विजिट, पदोन्नति के अवसर दिये जाने पर पुरज़ोर बल दिया और मुख्यमंत्री के समक्ष इन मुद्दों को रखने का आश्वासन दिया। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने कहा कि आम जन के भविष्य में सुधार की जि़म्मेदारी राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के कंधों पर होती है। उन्होंने आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौरव बजाड को देश भर के राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को एक साथ एक मंचपर लाने और राजस्थान को इसकी मेज़बानी का अवसर देने पर खुशी जाहिर की ।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack