Business

header ads

फसलों की सुरक्षा को लेकर किसान हुए चिंतामुक्त


जयपुर।  राज्य सरकार सदैव किसान हितैषी रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान खुशहाल बन रहे हैं। राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत मुख्यमंत्री कृषक साथी योजनान्तर्गत कांटेदार एवं चैनलिंक तारबंदी कार्यक्रम किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है। बारां जिले की किशनगंज तहसील के छीनोद गांव के निवासी घनश्याम मीणा को जंगली जानवरों एवं घुमंतू पशुओं से फसल को होने वाले नुकसान की चिंता हमेशा सताती रहती थी। इस बीच तारबंदी योजना के बारे में जानकारी मिलने पर घनश्याम ने तारबंदी कार्यक्रम का लाभ अपनी कृषि भूमि पर लिया। इस योजना के तहत तारबंदी का 50 प्रतिशत अधिकतम 40 हजार रूपए का अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। अब घनश्याम अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर जंगली जानवरों व घुमंतू पशुओं से चिंतामुक्त हैं। उनका कहना है कि तारबंदी से पूर्व वे सिर्फ खरीफ एवं रबी की फसल ही ले पाते थे, लेकिन अब वे दुधारू पशुओं के लिए जायद के मौसम में हरे चारे व मूंग की फसल भी करने लगे हैं। मूंग की फसल से परिवार को अतिरिक्त आय मिलने लगी है। घनश्याम ने तारबंदी की योजना के लिए राज्य सरकार व मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया एवं अन्य साथी किसानों को भी इस योजना से अवगत कराने की बात कही।  इसी प्रकार बारां जिले के ग्राम इकलेरा निवासी कृषक बनवारी लाल नागर बुवाई- कटाई के दौरान फसलों की सुरक्षा के लिए चिंतित रहते थे। तारबंदी योजना के बारे में जानकारी मिलने पर बनवारी लाल नागर एवं तीन अन्य किसानों ने तारबंदी कार्यक्रम का लाभ अपनी कृषि भूमि पर लिया। उनका कहना है कि तारबंदी से हम सभी किसानों को काफी फायदा मिला।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack