Business

header ads

जयपुर एयरपोर्ट पर 46 लाख से अधिक का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार


जयपुर। राजधानी में सोना तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है आज कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 46.64 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। यात्री कार्टन बॉक्स में करीब 756 ग्राम सोना छुपा कर लाया था. सोना जब्त करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल के मुताबिक यात्री रियाद से शारजाह होते हुए फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री की हरकतें संदिग्ध लगने पर उसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोका और उसकी चेकिंग की एक्सरे मशीन में यात्री के सामान की भी जांच की गई सवाल पूछने पर यात्री संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की तो उसके पास से बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ. यात्री सोने को कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था। सोने का वजन करीब 756 ग्राम पाया गया है. 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की बाजार में कीमत करीब 46.64 लाख रुपये बताई जा रही है कस्टम विभाग की टीम ने तस्करी के सोने को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी से पूछताछ कर तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना और सोना तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इन बातों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack