Business

header ads

कांग्रेस भाजपा को फिर करारी शिकस्त देगी-गहलोत


योगेश शर्मा, जयपुर। राजस्थान में अगले छह माह के अंतराल में 200 विधानसभा सीटों के चुनाव होने वाले है और इस चुनाव में मुख्यमंत्री ने अपने मिशन वन फाइव सिक्स के जरिये भाजपा को करारी शिकस्त देने का राज खोला है। यो तो प्रदेश में मुख्य मुकाबला राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और केन्द्र में भाजपा सरकार के बीच होना है सिर्फ कहने को राज्य भाजपा मुकाबले में होगी जबकि अन्य प्रादेशिक दलों में राकपा, आप, बहुजन समाज पार्टी, राजस्थान में दोनो बड़े दलों भाजपा और कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देने का मीडिया के जरिये दावा कर रहे है। इसी बीच राज्य के तीसरी बार मुख्यमंत्री का औहदा संभाले अशोक गहलोत ने मीडिया में दावा किया कि प्रदेश की जनता ही नहीं देश की जनता भाजपा द्वारा झूठ, फरेब, लफ्फाबाजी, हूं, और समाज धर्म में फूट डालो राज करो की नीति पर राज चला रही है सो इस समूची क्रिया प्रतिक्रिया को देश की जनता समझ चुकी है। देश की आज जनता दो जून की रोटी के जुगाउ़ मे हैरान परेशान है भय, भूख, भ्रष्टाचार, अत्याचार, शोषण, बेरोजगारी, काम धंधो के कपाट बंद कर दिए गए है मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में देश की वो हालत कर दी है कि आम से खास के दिल में केन्द्र सरकार कब कौन सा ऐलान कर दें पता नहीं जिसका परिणाम देश की जनता के हितो पर कुठारधात करने में सक्षम ना हो जायें। गहलोत ने कहा कि आज भाजपा के दो बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह की रणनीति के आगे जनता का दुख कोई मायने नहीं रखता उनके लिए केवल और केवल चुनाव दर चुनाव किसी भी तरह से जीत हासिल करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार की वापसी के  दावे का आधार का तर्क देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को मेरी सरकार ने जो जनहितकारी योजनायें दी है उनमें महंगाई राहत कैंप की शुरूआत बिजली दरों में कमी, शिक्षा के स्तर को सुधारना, गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, चिकित्सा क्षेत्र का लाभ आमजन को सरकार की युक्त योजनाओं के माध्यम से घर घर की चौखट पर पहुंच रहा है। इसके साथ ही हमारी सरकार के मंत्री, विधायक, बोर्डो के नुमाइंदो के अलावा, जिला ब्लॉक, तहसील, पंचायत ग्राम प्रधान तक को सरकारी योजनाओं की अदायगी का लाभ आमजन को कितना पहुंचा के लिए जिम्मेदार बनाया गया है उन्होने कहा कि भाजपा के सिर सत्ता का गुरूर हावी है जो लोकतंत्र और संवैधानिक मान मर्यादाओं को रौद रहा है जिसे देश की जनता देख रही और समझ रही मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसा कि कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा की सारी फौज राजस्थान में डेरा डालेगी और जिस प्रकार कर्नाटक चुनाव को साम्प्रदायिक मुद्दो के आधार पर जीतने की कोशिश की जा रही है राजस्थान में भी झूठ, फरेब, असत्यापित मुद्दो को उछाला जायेगा मगर मै और मेरे प्रदेश की जनता के सहयोग से भाजपा के किसी असत्यापित अथवा काल्पनिक मुद्दे को फलने फूलने नहीं दूंगा। मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल की चुनावी चुटकी में भाजपा द्वारा की गई राजनीति का हवाला दिया कहा कि ममता बनर्जी ने भाजपा को जिस प्रकार बंगाल में सत्ता पर काबिज नहीं होने दिया ठीक उसी तरह सरकार द्वारा प्रदेश में लागू की गई जनहितैषी योजनाओं के आमजन को मिल रहे सुखद परिणाम से राजस्थान में भाजपा के हर मंसूबे को विफल कर देंगे। उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा प्रदेश के जनहित में चलाये विकास कार्येा के आधार पर कांग्रेस सत्ता में फिर वापसी करेगी जिसका आधार 2023 में होने वाली चुनावी जंग में चुनावी मिशन वन फाइव सिक्स फिक्स किया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack