Business

header ads

दिव्यांग स्कूटी योजना हेतु ऑन-लाईन पोर्टल का उद्घाटन


जयपुर। टीकाराम जूली, मंत्री महोदय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में 5,000 स्कूटियों का वितरण करने हेतु, विशेष योग्यजनों के आवदेन हेतु ऑनलाईन पोर्टल उद्घाटन दिनांक 01.04.2023 को अपराह्न 12.00 बजे किया गया, उक्त कार्यक्रम में डॉ समित शर्मा, शासन सचिव, सान्याअवि, श्री हरिमोहन मीना, निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सान्याअवि, अवधेश मीना, आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, विशेष योग्यजन एवं निदेशालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। टीकाराम जूली, माननीय मंत्री महोदय द्वारा विशेष योग्यजनों हेतु 5,000 स्कूटी की घोषणा करने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे दिव्यांगजनों का दैनिक जीवन सुलभ व सुगम्य हो पायेगा, जिससे उनके जीवन में नयी ऊर्जा का संचार होगा साथ ही कहा की  पोर्टल से आवेदकों को आ रही समस्याएं दूर होंगी, प्रक्रिया सुव्यवस्थित होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। समाचार पत्रों में आवेदन विज्ञप्ति प्रकाशन के साथ ही विशेष योग्यजनों द्वारा स्कूटी आवेदन हेतु पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेगा।


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack