Business

header ads

मिनट-मिनट में पार्टी बदलने वालों को जनता नहीं करती स्वीकार-डोटासरा


जयपुर। कांग्रेस में सियासी उठापटक और बयानबाजी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन दिनों प्रदेश कांग्रेस में जो राजनीतिक उठापटक चल रही है उसके केंद्र में सचिन पायलट हैं ऐसा इसिलए क्योंकि पार्टी में अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पायलट कहीं पाला बदल तो नहीं करेंगे. यही वजह है कि इन दिनों बड़े नेताओं को जो भी बयान सामने आ रहे हैं, उसे पायलट से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इंसान की कीमत जगह पर रहने से ही होती है. मिनट-मिनट में पार्टी और पाला बदलने वालों को जनता स्वीकार नहीं करती है. वहीं, डोटासरा ने अपने बयान के जरिए एक तीर से कई निशाने लगाए. जहां एक निशाना तो उन्होंने सीधे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुभाष महरिया पर लगाया वहीं, इस बात की संभावना अधिक है कि सुभाष महरिया आगामी विधानसभा चुनाव में लक्ष्मणगढ़ सीट से गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ मैदान में ताल ठोक सकते हैं। डोटासरा ने ये बातें खंडेला विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही. यहां से निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर चुनाव जीते थे. वहीं, तीसरा व सबसे महत्वपूर्ण संदेश उनके बयान को लेकर सचिन पायलट के आगामी रुख से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के भीतर व बाहर लगातार उनके कांग्रेस छोडऩे की चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में डोटासरा ने भाजपा को आधार बनाकर अपने बयान के जरिए एक तीर से कई निशाने लगाए।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack