Business

header ads

पायलट ने नीली छत्रि वाले के न्याय पर भरोसा जताया


जयपुर। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम का औहदा संभाल चुके सचिन पायलट ने आज दौसा के भांडारेज में  स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सत्ता की अदावत की कुर्सी में दिए जा रहे दोनो ओर से तर्क-वितर्क पर पर करीब ढाई साल बाद उनके साथ हुई राजनैतिक छींटाकसी कटाक्ष वाली भाषा पर कहा कि राजनैतिक विरोधी हम हो सकते है पर राजनीति के चक्रव्यूह को अपशब्दो से भेदना लोकतांत्रिक मान मर्यादाओं के खिलाफ है। उनका आशय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कल तक दिए गए बयानों की ओर था इसके अलावा उन्होने भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिया कहा कि सरकार नौजवानों, गरीबों, दलित मजलूमों की सरकारी खजाने से की जाने वाली मदद को रेवडिया बताने का अलोकतांत्रिक तर्क देकर जनता को बरगला नहीं सकती। इस मौके पर पूर्ववर्ती भाजपा की राजे सरकार के दौरान हुए खान घोटाले की जांच पर भी कहा कि आवंटन भले ही रद्द कर दिया गया हो पर घोटाला तो हुआ है इस मुद्दे पर अपनी कांग्रेस सरकार को भी घेरा कहा कि नौजवानों के साथ पेपरलीक मामले में भी धोखा किया गया है मेरे पिता द्वारा की गई राजनीति और मेरे द्वारा की जा रही सत्य के पथ पर चलकर लोकहित में मुद्दे उठाने का दमखम और क्रम हम जारी रखेंगे क्योंकि हमने अपने पिता के द्वारा की गई राजनीति से सीखा है झूठ, फरेब की राजनीति के आगे हम कभी नहीं झुकेगें उन्होने यह भी कहा कि, झूठ फरेब की राजनीति से मुझे सैकड़ो अवसरों पर बदनाम करने की कोशिश की गई मगर मै अपने मुख से अपशब्दों से राजनैतिक वार कभी नहीं करूंगा। पुण्यतिथि के अवसर पर गहलोत सरकार के 6 मंत्री, 9 एमएल जिनमें चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री हेमाराम चौधरी, कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा, विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, ओमप्रकाश हुडला, मुकेश भाकर, रामनिवास गावडिय़ा, खिलाड़ी राम बैरवा, इंद्राज गुर्जर, जीआर खटाना, राकेश पारीक व सुरेश मोदी समेत जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक नसीम अख्तर, नवीन पिलानिया, महेंद्र सिंह रलावता व महेंद्र मीणा ने शामिल होकर यह जता दिया कि गहलोत पायलट में सत्ता की अदावत की चल रही खबरें निजाट झूठी नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack