Business

header ads

बीजेपी नेता 5 साल तक नजर नहीं आए, अब जनता को कर रहे गुमराह-पायलट


जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दौसा के बांदीकुई दौरे पर रहे। सचिन पायलट दोपहर 2 बजे सभा स्थल राजेश पायलट राजकीय कॉलेज में पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद 2.30 बजे उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया। 30 मिनट दिए भाषण में पायलट ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली की सरकार लोगों की पीड़ा नहीं सुनती है। भाषण देने और ज्ञान बांटने के अलावा केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है। गरीबों के लिए योजनाएं हमारी सरकार ने बनाई।मोदी सरकार ने नोटबंदी कर दी, जीएसटी लगाई, गैस सिलेंडर 1100 रुपए का मिल रहा है। हमारी सरकार मिलीजुली सरकार थी। उसमें सहयोगी दलों का दबाव होता था। लेकिन केंद्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत होने के बाद किसानों के खिलाफ तीन कानून बना दिए। अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया गया। चुनाव आते ही अलग-अलग तारीखें आ जाती है। राम मंदिर का उद्घाटन होगा। हम तो कहते है कि आज ही उद्घाटन कर दो। टमाटर 200 रुपए क्यों बिका पूछने पर पाकिस्तान चले जाने के लिए कहते थे। सरकारी संपत्तियों को औने-पौने दाम पर बेच दिया। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देश का नाम बदलने की चर्चा छेड़ दी। कालाधन वापस लाने, अवैध बाग्लांदेशियों को बाहर निकालने की बात कहीं थी। लेकिन एक भी काम नहीं हुआ। इनकी परिवर्तन यात्रा फ्लॉप है। ये सिर्फ ध्यान भटकाना, लोगों को भडक़ाना, धर्म जाति की बात करना और सत्ता हासिल करना इनका काम है। सचिन पायलट की सभा में आए लोग। सचिन पायलट की सभा में आए लोग। पायलट ने कहा कि जीआर खटाणा बहुत जल्दी घबरा जाते है, ये कह रहे थे कि बीजेपी वाले यात्रा निकाल रहे है, मीटिंग कर रहे है, हाथी पर आ रहे है, घोड़े पर आ रहे है। मैने उनसे कहा था कि आप चिंता मत करों हम सब आएंगे। 1986 में सुबह इस कॉलेज का शिलान्यास होना था, लेकिन हम रात 11 बजे पहुंचे। उस समय अमिताभ बच्चन भी साथ थे। हम लेट हो गए लेकिन लोगों में उत्साह दिखा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack