Business

header ads

मलबा डालकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई: JDA


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के चिन्तन सभागार में करतारपुरा नाले के अतिक्रमण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें नाले में डाले जाने वाले मलबे को रोकने व डाले गये मलबे को हटाने एवं नाले का सीमांकन कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर दलों का गठन किया गया जो नाले के अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई की जायेगी।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि मलबा डालने वालों की नियमित 7 दिनों तक 24 घंटे नगर निगम व जेडीए की प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों की निगरानी में होम गार्ड तैनात किये जायेंगे, जो मलबा डालने वालेे ट्रैक्टर, डम्परों को रोकेंगे तथा मलबा डालने वाले वाहनों की सूची तैयार कर स्थानीय थाने को उपलब्ध करायेंगे। जिससे डम्पर व ट्रैक्टर मालिकों के विरूद्ध थाने द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 

इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हिकरण कर उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जयपुर तहसीलदार के नेतृतव में जेडीए, नगर निगम, जिला कलेक्टर, भू-प्रबन्ध विभाग द्वारा करतारपुरा नाले का शीघ्र ही टीम गठित कर सीमांकन किया जायेगा। साथ ही जेडीए एवं नगर निगम द्वारा नाले को अवरूद्ध कर रखे मलबा को कैसे हटाया जाये इसकी कार्ययोजना तैयार करेगा।

इस मीटिंग में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसओजी अनिल पालीवाल ने सुझाव दिया कि स्थानीय पुलिस द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करने व नाले का शीघ्र सीमांकन किया जाये। बैठक में निर्णय लिया कि नियमित करतारपुरा नाले की उच्चस्तरीय प्रभावी मॉनिटरिंग कर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए किये गये प्रयासों की समीक्षा की जायेगी। 

जयपुर विकास आयुक्त टी.रविकांत, जिला कलेक्टर जोगाराम, पुलिस अधीक्षक रणवीर सिंह, डीसीपी साउथ योगेष दाघीच, निदेशक अभियांत्रिकी वीएस सुण्डा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता मकसूद अहमद एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीरबल सिंह सहित जेडीए के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack