Business

header ads

जयपुर विकास प्राधिकरण ने आवेदन की तिथियों को 30 अप्रैल तक बढ़ाया


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की जोन-8 में मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शिनी नगर आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को कोरोना वायरस बचाव के लिए घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए 30 अप्रैल 2020 तक बढ़ाई गई है। योजना की लॉटरी 13 मई 2020 को निकाली जाएगी। 

बता दें कि जेडीए की मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना एवं प्रियदर्शिनी नगर योजना में 359 भूखण्ड है। मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना की आरक्षित दर 9500 रुपये प्रति वर्गमीटर एवं प्रियदर्शिनी नगर योजना की आरक्षित दर 12500 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है। 

योजना में केन्द्र सरकार के कर्मचारी एवं राज्य सरकार के विभागों एवं राजकीय उपक्रमों के कर्मचारी के लिए 10 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 6 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 9 प्रतिशत, दिव्यांग के लिए 5 प्रतिशत, अधिस्वीकृत पत्रकार के लिए 2 प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षित है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack