नई दिल्ली। भारत में भी कोरोना वायरस के केस सामने आने लगे हैं। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है सरकार कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है और इस वायरस पर कंट्रोल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोराना वायरस के चलते दिल्ली में एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है और इस टास्क फोर्स की मॉनिटरिंग मैं खुद करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि अब तक 88 कॉन्टेक्ट का पता लगाया जा चुका है उसकी जांच शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है और चीन, कोरिया, ईरान और इटली से आने वाले विदेशियों को स्कैन के बाद भी एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति दी जाएगी।
0 Comments