Business

header ads

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन: किसी को नौकरी से न निकालें-पीएम मोदी

देवेंद्र शर्मा...
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं यह एक चिंता का विषय है तो वहीं देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद आज खत्म हो गई है। और इस मियाद को 3 मई तक बढा दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आपके त्याग की वजह से भारत अब तक कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है।

breaking point update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कही सात बातें......

पहली बात-
-अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो,
उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बचाकर रखना है-पीएम मोदी

दूसरी बात-
-लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें,
घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें-पीएम मोदी

 तीसरी बात-
-अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें,
गर्म पानी,काढ़ा,इनका निरंतर सेवन करें-पीएम मोदी

चौथी बात-
-कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें-पीएम मोदी

पांचवी बात-
-जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें,
उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें-पीएम मोदी

छठी बात-
-आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें,
किसी को नौकरी से न निकालें-पीएम मोदी

सातवीं बात-
-देश के कोरोना योद्धाओं,हमारे डॉक्टर- नर्सेस,
सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें-पीएम मोदी

-हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जहां जनवरी में हमारे पास कोरोना की जांच के लिए सिर्फ एक लैब थी, वहीं अब 220 से अधिक लैब्स में टेस्टिंग का काम हो रहा है-पीएम मोदी
-अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो-पीएम मोदी
-जो रोज कमाते हैं,रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं,वो मेरा परिवार हैं।मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक,इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है-पीएम मोदी
-अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी,20 अप्रैल तक हर कस्बे,हर थाने,हर जिले,हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है,ये देखा जाएगा-पीएम मोदी
-हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी,जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी,नए Hotspots का बनना
हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा-पीएम मोदी
-देशवासियों से प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए-पीएम मोदी
-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें,उन्हें कोरोना से बचाकर रखना है-पीएम मोदी
-अगर नया केस मिला तो सारी छूट खत्म कर दी जाएगी-पीएम मोदी
-अगले एक सप्ताह कोरोना के खिलाफ लड़ाई और सख्ती से होगी-पीएम मोदी
-देशवासियों की जान से बढ़कर और कुछ नहीं-पीएम मोदी 
-सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का लाभ देश को मिला-पीएम मोदी
-3 मई तक रहेगा लॉकडाउन-पीएम मोदी
-बड़े देशों की तुलना में भारत आज बहुत संभली हुई स्थिति में है-पीएम मोदी
-जब 550 कोरोना केस थे तभी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई-पीएम मोदी
-अन्य देशों के मुकाबले भारत ने बेहतर प्रयास किए-पीएम मोदी
-भारत मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है-पीएम मोदी
-लोगों ने कष्ट सहकर देश को बचाया, अनुशासित सिपाही की तरह कर्तव्य निभाया-पीएम मोदी
-भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को टालने में सफल रहा है-पीएम मोदी 

Post a Comment

1 Comments

  1. Thanks for updating. This news site really helpful for current news.

    ReplyDelete

ARwebTrack