Business

header ads

राजस्थान में कोरोना के 10 हजार टेस्ट होंगे प्रतिदिन- डॉ. रघु शर्मा

देवेंद्र शर्मा...
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये केंद्र सरकार से लेकर राज्यों की सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के चलते राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में अब कोरोना के 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो सकेंगे। राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले ही यह लक्ष्य रखा था जिसे विभाग के चिकित्सक और अधिकारियों ने मिलकर पूरा कर लिया है।

उन्होंने बताया कि 2 मार्च को प्रदेश में पहला कोरोना पॉजीटिव केस चिन्हित हुआ था, तब प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी और उस दौरान सैंपल टेस्टिंग के लिए पुणे की लैब में भेजने पड़े थे। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व के चलते महज 2 महीनों में ही प्रदेश में 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य आज पूरा हो गया।

उन्होंने बताया कि ​जितने ज्यादा टेस्ट होंगे उतनी ही अहलियत का मालूम चलेगा ताकि समय रहते संक्रमित को कॉरेंटाइन में रख सकेंगे और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है साथ ही मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़ रहा है इसी हम कह रहे हैं कि राजस्थान यह हमारे नियंत्रण में है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack