जयपुर। कोरोना से बचाव में सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क, पीपीई कीट तीनों बहुत जरूरी है। लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में आने वाले हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी के नाम टीम ने आज जयपुर नगर निगम के हवामहल जोन पश्चिम के उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव को करीब 5 हजार मास्क और 100 पीपीई भेंट किट की।
बता दें कि निगम के द्वारा उक्त मास्क, पीपीईट किट कार्यकर्ताओं के सहयोग से वार्ड नंबर 8 एवं 24 में वितरण किया जायेगा। हवामहल विधायक एवं राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने संकट की इस घड़ी में टीम द्वारा निगम को दिए गए मास्क, पीपीईट किट के कार्यों की सराहना की।
0 Comments