देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। कोरोना संक्रमण के चलते 35 थाना क्षेत्रों में पूर्ण/आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है। परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खो-नागोरियान, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, प्रतापनगर, बजाज नगर, मालवीय नगर, गांधीनगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिन्धीकैम्प, झोटवाड़ा, भांकरोटा, करधनी, मुहाना, महेश नगर, सोडाला एवं शिप्रापथ के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है।
बता दें कि शनिवार को पुलिस थाना मुरलीपुरा में दादी का फाटक विकास नगर सी काॅलोनी, थाना करधनी में नांगल जैसा बोहरा के रिद्धी-सिद्धी नगर एवं थाना मुहाना में अनिता काॅलोनी के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है। बता दें कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वाॅड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को को पुलिस थाना करधनी में गोविन्दपुरा कालवाड़ रोड, श्याम सरोवर काॅलोनी, थाना भांकरोटा में ग्राम नाडिया, नाडिया गांधी बस्ती चैराहा, थाना लालकोठी में हरिजन बस्ती, लेखराज किराना स्टोर एवं थाना आमेर में परियों के बाग पार्किग गेट से हांडीपुरा मोड, वराही मन्दिर कट से मीरा मन्दिर टी पाईन्ट, परियों का बाग पार्किग गेट सीएचसी आमेर टी पाईन्ट के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया था।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को को पुलिस थाना करधनी में गोविन्दपुरा कालवाड़ रोड, श्याम सरोवर काॅलोनी, थाना भांकरोटा में ग्राम नाडिया, नाडिया गांधी बस्ती चैराहा, थाना लालकोठी में हरिजन बस्ती, लेखराज किराना स्टोर एवं थाना आमेर में परियों के बाग पार्किग गेट से हांडीपुरा मोड, वराही मन्दिर कट से मीरा मन्दिर टी पाईन्ट, परियों का बाग पार्किग गेट सीएचसी आमेर टी पाईन्ट के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया था।
448 स्थानों पर दिन में एवं 118 पोईंट्स पर रात्रिकालीन नाकाबंदी:-
कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है। शहर में यातायात पुलिस व थानों द्वारा 448 स्थानों पर दिन एवं 118 पोईंट्स पर रात्रिकालीन में बैरिकेडेस लगाकर नाकाबंदी की जा रही है।
बता दें कि 03 मई 2020 से सांय 07 बजे से प्रातः 07 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध के मद्देनजर जयपुर शहर में 118 पोईट्स पर रात्रिकालीन नाकाबंदी की जा रही है।
0 Comments