Business

header ads

चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद...

LAC पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद होने की जानकारी मिली है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं।

गौरतलब है कि इस घटना में चीनी सेना के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रही थी।

इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है। सेना ने कहा कि 15 जून की रात को गलवान घाटी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack