राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। आंकड़े दिखाते हैं हमारे निर्दलीय साथी हमारे साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हमारे दोनों उम्मीदवार जीतेंगे और सभी विधायक हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे।
लॉकडाउन की वजह से हम तीन महीने में नहीं मिल पाए थे इसलिए यह होटल में मीटिंग बुलाई गई। कोई भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है तो वो अपना वक्त जाया कर रहा है। हम बहुमत से अधिक वोट प्राप्त करेंगे सबको वास्तविकता मालूम पड़ जाएगी, जब हमारे उम्मीदवार जीतकर आयेंगे।
0 Comments