देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में राज्यों की सरकारें एहतियात बरतने में जुटी हुई हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के चलते बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान में एक बार फिर से राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
बता दें कि प्रशासन की अनुमति के बिना राज्यों में आने-जाने पर 7 दिन के लिये प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संदर्भ में गृह विभाग की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई है।
0 Comments