साहस और शौर्य की भूमि झुंझुनूं का एक और सपूत वीरगति को प्राप्त हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के भोडकी गांव के विक्रम सिंह नरूका लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. उनका पार्थिव देह आज देर रात तक पैतृक गांव पहुंचेगा. इसके बाद बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई की जाएगी. गौरतलब है कि लद्दाख में ड्यूटी के दौरान विक्रम का टैंक नाले में गिर गया था. इससे उनकी मौत हो गई. विक्रम 90 आर्म्ड रेजीमेंट में नायक पद पर कार्यरत थे.
0 Comments