राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके की सेवा पूरा कचरा प्लांट के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक दुकान में हाईटेंशन बिजली का करंट दौड़ पड़ा और करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में करीब 5 लोग झुलसे हैं। जिनमें 2 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।
मामले की सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर चीख चीत्कार मच गई।
जानकारी के मुताबिक जिस दुकान पर मजदूर बैठे हुए थे उसी दुकान के ऊपर लगे टीन सेट में अचानक से हाईटेंशन लाइन का तार छू जाने से करंट दौड़ गया और सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। सभी लोग बंगाल के निवासी बताये जा रहे हैं जो कचरा प्लांट के पास झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं।
0 Comments