Business

header ads

महिला के अंडाशय से निकाली 6 किलों की गांठ, चलने-फिरने में हो रही थी परेशानी


जयपुर के जनाना अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक नई सफलता हासिल कर महिला को नया जीवन-दान दिया है। महिला के अंडाशय में कई दिनों से पल रही 6 किलों की गांठ को सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाला।

बता दें कि जयपुर के चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने जयपुर की 32 वर्षीय महिला के अंडाशय से गांठ निकालने का सफल ऑपरेशन किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर और डॉ. पवन अग्रवाल के अनुसार इस तरह की गांठ सामान्य है लेकिन इतनी बड़ी गांठ के होने के कारण महिला को चलने-फिरने, सांस लेने और पाचन-क्रिया तक में परेशानी आ रही थी।

ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया की अंडाशय से इस तरह की इतनी बड़ी गांठ निकालने का यह जटिल ऑपरेशन पहली बार किया गया है। ऑपरेशन डॉ. नीलम भारद्वाज के निर्देशन में डॉ. पवन अग्रवाल,  डॉ. लता रतनू, डॉ. त्रिशला जैन, डॉ. सीएस चटर्जी, डॉ. कविता शर्मा, डॉ. रश्मि, डॉ. दृष्टि गोयल, डॉ. मोहिनी सेठी, डॉ. सुगन्धा शर्मा, डॉ. हर्षिता, डॉ. शिल्पा, डॉ.अदिति, नर्सिंग ऑफिसर दर्शना व राजकुमारी गठवाल आदि की टीम ने योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack