Business

header ads

बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आया 'जार'


वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान में लॉकडाउन के कारण बेजुबान जानवरों के सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है। संकट की इस घड़ी में बेजुबान जानवरों की मदद के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) (JAR) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी के सानिध्य में 'जार' जयपुर ग्रामीण ने एक मुहिम चलाई है, जिसमें बेजुबान जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है।

बता दें कि 'जार' जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा, भामाशाह कमल सिंह शेखावत व पुरुषोत्तम शर्मा खाने पीने के लिए तरस रहे जानवरों की मदद के लिए आगे आये हैं। जयपुर के जमवारामगढ़ बांध के पास बंदरों व गायों को टमाटर व ककड़ी खिलाई गई। तो वहीं जार ने घुमन्तु परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पत्रकारों, (journalist) पुलिसकर्मियों (police) व अन्य लोगों को हजारों मास्क का वितरण हो चुका है। पेड़ों पर परिंडे बांधे जा रहे हैं। यह सहयोग भामाशाह सतीश डालमिया, रामबाबू पुजारी, कमल सिंह, पुरषोत्तम शर्मा आदि के माध्यम से किया जा रहा है। जार की इस मुहिम से कई भामाशाह जुड़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack