जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने शुक्रवार को राज्य में डीएफसी एवं नोन डीएफसी रेल्वे ट्रैक पर आरओबी निर्माण कार्यों की भौतिक एवं वितीय प्रगति बाबत विस्तृत समीक्षा की। प्रदेश में डीएफसी ट्रैक पर नगरीय विकास विभाग के अन्तर्गत 7 आरओबी कार्य एवं सानिवि के अन्तर्गत 11 आरओबी कार्यों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रमुख शासन सचिव द्वारा समस्त निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु एवं अन्तर विभागीय प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीयों को परस्पर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्माण कार्य में प्रयोग में आने वाली भूमि की अवाप्ति प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु भी निर्देश दिये गये।बैठक में सचिव सानिवि श्री चिन्न हरी मीना, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री संजीव माथूर, डीएफसीसीआईएल अजमेर के प्रबन्धक श्री सुनील सिंह, निर्देशक जेडीए श्री देवेन्द्र गुप्ता, उत्तर पश्चिम रेल्वे के मुख्य अभियंता, डीएफसीसीआईएल जयपुर के प्रबन्धक, रूड़सिको एवं सानिवि के संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
0 Comments