Business

header ads

पार्टी में कोई चुनौती नहीं, सिर्फ एप्रोच का फर्क-सीएम


जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बारां में मीडिया को कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई चुनौती नहीं है सिर्फ एप्रोच का फर्क है और वह होना भी चाहिए हर किसी की महत्वाकांक्षा होती है और वह होनी भी चाहिए पत्रकारों द्वारा कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को लेकर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने कहा की पार्टी में कोई चुनौती नहीं है सबकी एक महत्वाकांक्षा होती है. सिर्फ एप्रोच का फर्क है और वह होना भी चाहिए. महत्वाकांक्षा रखना अच्छी बात है. मैं नहीं चाहता कि यहां कोई बात बोलूं. मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि हम सब मिलकर अगला विधानसभा चुनाव जीतें। राजस्थान में पब्लिक इंटरेस्ट शो हो रहा है मुझे इस बार राजस्थान में कोई एंटी इनकंबेंसी नजर नहीं आ रही है हम चाहते हैं कि कांग्रेस देश में मजबूत राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभर कर सामने आए। उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद हम राजस्थान जीते, तो भाजपा व एनडीए के अन्य दलों को गहरा झटका लगेगा. देश में महंगाई और बेरोजगारी बहुत बड़े मुद्दे हैं, जिसको लेकर हम जनता के सामने जाएंगे. हालांकि पायलट के मामले में उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगा इसके बाद गहलोत सर्किट हाउस के बाहर आमजन व कार्यकर्ताओं से मिले। 

Post a Comment

1 Comments

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

    ReplyDelete

ARwebTrack